60 हजार कीमत... 90Km का माइलेज!

BY: Aaj Tak Auto

डेली यूज के लिए बेस्ट हैं ये सस्ती बाइक्स

ऑफिस जाना हो.. या फिर शॉपिंग, कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स हमारे बाजार में हमेशा से मशहूर रही हैं. कम कीमत,बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग ऐसी किफायती मोटरसाइकिलों को खूब पसंद करते हैं.

आज हम आपको उन तीन बाइक्स के बारे में बताएंगे, जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज के मामले में भी इनका कोई जवाब नहीं है.

Hero HF 100 इस लिस्ट की सबसे सस्ती बाइक है, कंपनी ने इसमें 97.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 8PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Hero HF 100

PRICE- 59,018

इसमें बेसिक फीचर्स मिलते हैं. कंपनी का कहना है कि, नए अपडेट के बाद इसका माइलेज 8% तक बढ़ गया है. आमतौर पर ये बाइक 70 से 75 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

Hero HF 100

बजाज ने इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ 115.45cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Bajaj CT 110X

PRICE- 69,216

11 लीटर के फ्यूल टैंक वाले इस बाइक का कुल 127 किलोग्राम है. ये बाइक भी सामान्यत: 75 कििमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

Bajaj CT 110X

इसमें इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक वाला 109.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

TVS Sport

PRICE- 63,990

ये बाइक शानदार ऑन-रोड माइलेज के लिए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुकी है. उस वक्त इस बाइक ने 1 लीटर फ्यूल में 110 किमी तक का सफर किया था.

TVS Sport

बाइक का माइलेज रोड, बाइक कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है. रियल वर्ल्ड में माइलेज में भिन्नता संभव है. यहां पर दिए जाने वाले माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं.