14 MARCH 2025
BY: Aaj Tak Auto
कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से रही है. डेली यूज के लिए इन बाइक्स को सबसे बेहतर माना जाता है.
शहर हो या गांव हर जगह 100 सीसी सेग्मेंट बेस्ट सेलिंग है. आज हम आपको ऐसी ही 3 बाइक्स के बारे में बताएंगे जो कम कीमत और बेहतर माइलेज के लिए मशहूर हैं. देखें लिस्ट-
Bike-videoITG-1735104362063ITG-1741843902857
Bike-videoITG-1735104362063ITG-1741843902857
हीरो एचएफ सीरीज की ये सबसे सस्ती बाइक है. इसमें 97.2 सीसी का इंजन मिलता है, जो कि 8PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
एनालॉग इंस्ट्रूमेंट और किक-स्टार्ट सहित बेसिक फीचर्स के साथ आने वाली ये बाइक आमतौर पर 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
टीवीएस रेडियोन में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका वजन 113 किग्रा है.
LED डीआरएल, एलसीडी कंसोल से लैस इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट्स जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. ये बाइक भी 70 से 75 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
बजाज प्लेटिना दशकों से मशहूर है. इसमें 102 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका वजन 117 किग्रा है.
इसमें भी LED डीआरएल, सिंगल पीस लंबी सीट और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है. आमतौर पर ये बाइक भी 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
नोट: यहां पर बाइक्स की कीमत एक्स-शोरूम दी गई है. वहीं माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर बेस्ड हैं. जिसमें रियल टाइम में भिन्नता संभव है.