11 साल पहले लॉन्च हुआ तो मचाया था बवाल! फिर वापसी कर रहा है DAWN

13 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से ही सबसे ज्यादा रही है. इस सेग्मेंट में शुरू से ही हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा रहा है. 

हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2013 में ऐसी ही एक बाइक Hero HF Dawn को लॉन्च किया था. जो उस वक्त सबसे किफायती बाइक के तौर पर मशहूर हुआ.

इसके बाद 2017 में BS-4 नॉर्म्स के तहत इंडस्ट्री अपग्रेड कर रही थी और इस बाइक को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था. 

बाद में 2018 में इसे फिर महज 37,400 रुपये में लॉन्च किया गया. उस वक्त कंपनी ने इसे केवल ओडिशा (उड़ीसा) के मार्केट में लॉन्च किया था.

कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते बाजार में आते ही इस बाइक ने तहलका मचाया था. अब ख़बर है कि एक बार फिर से ये मॉडल वापसी करने जा रहा है.

गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट के अनुसार, Hero HF Dawn को फिर से लॉन्च करने की कवायद हो रही है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बाइक में कुछ नए बदलाव करते हुए मॉर्डन फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल करेगी. 

इस समय हीरो मोटोकॉर्प के पोर्टफोलियो में HF 100 सबसे सस्ता मॉडल है. जिसकी शुरुआती कीमत 59,018 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

नई HF Dawn की बात करें तो इसे HF 100 के नीचे लॉन्च किया जा सकता है. संभव है कि इसे 55 हजार की कीमत में पेश किया जाए.

बहरहाल, अभी इससे जुड़ी तकनीकी जानकारियों का सामने आना बाकी है. लेकिन इसमें कंपनी 97.2 सीसी का इंजन इस्तेमाल कर सकती है.

ये इंजन 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इस बाइक से बेहतर माइलेज की भी उम्मीद है. 

हालांकि, अभी एचएफ डॉन के बारे में हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि इसे कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.