59,000 कीमत... 80Km का माइलेज! डेली-यूज के लिए सबसे सस्ती बाइक्स

23 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

ऑफिस जाना हो, या फिर डेली राइडिंग की जरूरत हो. हर मामले में कम्यूटर सेग्मेंट को सबसे बेहतर माना जाता है. 

शहर से लेकर गांव तक कम्यूटर सेग्मेंट की 100 सीसी वाली बाइक्स का बोलबाला है. आज हम आपको ऐसी ही 3 किफायती मोटरसाइकिलों के बारे में बताएंगे. 

इन बाइक्स की शुरुआती कीमत महज 59,000 रुपये है और माइलेज में भी सबसे आगे हैं. देखें लिस्ट-

इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ 115.45cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है. 127 किग्रा की ये बाइक सामान्यत: 70 किमी तक का माइलेज देती है.

Bajaj CT110X

कीमत: 69,216

TVS स्पोर्ट में इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन 109.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और ये आमतौर पर 75-80 किमी तक का माइलेज देती है.

TVS Sport

कीमत: 59,431

हीरो एचएफ 100 देश की सबसे सस्ती बाइक है, इसमें 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है. 109 किग्रा की ये बाइक सामान्यत: 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है. 

Hero HF 100

कीमत: 59,000

यहां पर बाइक्स की कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली है. माइलेज फीगर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं, रियल वर्ल्ड में इनमें भिन्नता संभव है.

Disclaimer