54 हजार कीमत... 80Km का माइलेज! डेली यूज के लिए बेस्ट हैं ये बाइक्स

BY: Aaj Tak Auto

कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से रही है. डेली यूज के लिए इन बाइक्स को सबसे बेहतर माना जाता है.

आज हम ऐसे ही तीन बाइक्स के बारे में बताएंगे जो कि कम कीमत में बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.

हीरो मोटोकॉर्प की सबसे किफायती बाइक HF सीरीज में भी दो मॉडल हैं, एक है HF 100 और दूसरा है HF Deluxe, इनके डिज़ाइन में बहुत ही मामूली अंतर है.

Hero HF 100

HF 100 की शुरुआती कीमत 54,962 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) और HF Deluxe की कीमत 60,308 रुपये से शुरू होती है.

हीरो एचएफ सीरीज में कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 8PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि इस बाइक का माइलेज तकरीबन 9 प्रतिशत बढ़ गया है. आमतौर पर यह बाइक 70 Kmpl का माइलेज देती है.

लिस्ट में अगली बाइक टीवीएस मोटर्स की स्पोर्ट है, ये बाइक शानदार ऑन-रोड माइलेज के लिए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुकी है.

TVS SPORT

TVS स्पोर्ट में इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक वाला 109.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है.

TVS SPORT की कीमत 53,875 रुपये (एक्स-शोरूम, लखनऊ) है और आमतौर पर ये बाइक 75 से 80 Kmpl तक का माइलेज देती है.

बजाज सीटी 110 कुल तीन रंगों, मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट स्कीम के साथ सिंगल वेरिएंट में ही आती है.

Bajaj CT 110 X

CT 100 X में इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ 115.45cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

CT 100 का ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है.

इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ही तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप दिया गया है. इस बाइक के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और पीछे ही तरफ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.

11 लीटर के फ्यूल टैंक वाले इस बाइक का कुल 127 किलोग्राम है. इसकी कीमत 59,104 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) से शुरू होती है.

आमतौर पर ये 70 से 75 Kmpl तक की माइलेज देती है. 

नोट: यहां पर बाइक्स काे माइलेज के बारे में जो जानकारी दी गई है, वो विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है.