24 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक साइकिलों का भी चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसी क्रम में Hero Lactro ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल पेश की है.
फायरफॉक्स बाइक्स लिमिटेड की सहयोगी कंपनी हीरो लेक्ट्रो ने अपनी इस नई साइकिल को Muv-E नाम दिया है. ये एक कार्गो इलेक्ट्रिक साइकिल है.
Muv-E इलेक्ट्रिक साइकिल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये 120 किलोग्राम तक का भारी वजन उठाने में भी सक्षम है.
कंपनी का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक साइकिल का इस्तेमाल लास्ट माइल डिलीवरी के लिए भी किया जा सकता है. इसकी कीमत 61,999 रुपये तय की गई है.
इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फ्रंट में बास्केट दिया गया है जो 10 किग्रा और पीछे का कैरियर तकरीबन 25 किग्रा तक का वजन उठा सकता है.
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 14.5 AH की क्षमता का डिटैचेबल बैटरी पैक दिया है. कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में ये बैटरी 70 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है.
इसकी बैटरी को सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 8 घंटे का समय लगता है.
Muv-E इलेक्ट्रिक साइकिल में USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर अपने स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं.
7-स्पीड शिमानो गियर सिस्टम से लैस इस इलेक्ट्रिक साइकिल में IP67 रेटेड कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. जो कि हर तरह के वैदर कंडिशन में बेहतर परफॉर्म करते हैं.
इसके अलावा इसमें एंटी-स्किड पैडल और रिफ्लेक्टर अलॉय (BP-8000) दिए गए हैं. ये रिफ्लेक्टर्स सड़क पर रात के समय बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करते हैं.