Hero Mavrick 440: कल लॉन्च होगी हीरो सबसे पावरफुल बाइक, Harley को देगी टक्कर

22 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प, कल यानी 23 जनवरी को आधिकारिक तौर पर अपनी नई मोटरसाइकिल Hero Mavrick 440 को लॉन्च करेगा. 

हीरो मोटोकॉर्प के लाइन-अप में ये अब तक की सबसे पावरफुल बाइक होगी, बीते कुछ दिनों से कंपनी लगातार इस बाइक के टीजर वीडियो इत्यादि जारी कर रही है. 

हीरो की ये नई बाइक हार्ले डेविडसन की हालिया लॉन्च Harley X440 पर बेस्ड होगी, जिसे हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने संयुक्त रूप से तैयार किया था. 

टीजर वीडियो और तस्वीरों से पता चलता है कि इस बाइक के ज्यादातर पार्ट्स जैसे फेंडर्स, साइड पैनल्स और फ्यूल टैंक इत्यादि मेटल के हैं.

Hero Mavrick में कंपनी ने सर्कूलर हेडलाइट दी है, जिसे नए LED लाइटिंग से सजाया गया है. 

इससे पहले कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर वीडियो जारी किया था, जिसमें इसके एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंसर) की आवाज सुनने को मिली थी. 

मसक्युलर फ्यूल टैंक बाइक को शॉर्प और बल्की लुक दे रहा है, H-शेप में डे टाइम रनिंग लाइट्स इसे और भी ख़ास बना रही हैं.

इस बाइक में रिब्ड पैटर्न में सिंगल पीस सीट के अलावा स्पोक अलॉय व्हील और सिंगल पीस पिलन राइडर (पीछे बैठने वाली सह-यात्री) के लिए ग्रैब रेल दिया गया है.

Mavrick 440 में कंपनी फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दे रही है, बताया जा रहा है कि ये हीरो मोटोकॉर्प की तरफ की से पेश किया जाने वाला अब तक की सबसे एडवांस बाइक होगी.

इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेकोमीटर, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल-मैसेज अलर्ट, नेविगेशन और माइलेज जैसी जानकारियां मिलेंगी.

कंपनी इस बाइक में हार्ले वाले ही 440 सीसी सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड SOHC इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि 27 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.