आ रही है Hero की सबसे पावरफुल बाइक! Harley के 440 सीसी इंजन से होगी लैस

2 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

हीरो मोटोकॉर्प अपने पोर्टफोलियो में अब तक की सबसे पावरफुल बाइक शामिल करने की तैयारी में है. हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही इस नई बाइक को लॉन्च करेगा.

हीरो की ये नई बाइक हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च की गई सबसे सस्ती हार्ले-डेविडसन X440 पर बेस्ड हो सकती है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे इसी महीने पेश किया जा सकता है.

कम्यूटर सेग्मेंट में अपनी गहरी पकड़ बनाने के बाद हीरो मोटोकॉर्प की निगाहें प्रीमियम सेग्मेंट पर आ टिकी हैं. हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है.

पिछले साल हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन की साझेदारी में हार्ले की पहली मेड-इन-इंडिया बाइक X440 को लॉन्च किया गया था. अब इसी बाइक को हीरो के बैज के साथ पेश किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि, कंपनी इस बाइक में हार्ले-डेविडसन में दिया गया 440 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है.

ये इंजन 27 bhp की दमदार पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है. 

संभव है कि कंपनी अपनी बाइक को Harley से अलग करने के लिए कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी करे. इसकी कीमत तकरीबन 2 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.