देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स और स्कूटर खरीदना अब महंगा पड़ेगा.
कंपनी ने घोषणा की है कि आगामी 3 जुलाई से मोटरसाइकिल और स्कूटर रेंज की कीमतों को अपडेट करने जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कंपनी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो की कीमतों में तकरीबन 1.5 प्रतिशत तक का इजाफा करेगी.
ये प्राइस अपडेट अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगा. जल्द ही इसकी जानकारी सार्वजनिक हो जाएगी
दोपहिया वाहनों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कंपनी द्वारा समय-समय पर की जाने वाली मूल्य समीक्षा का एक हिस्सा है.
कंपनी ने कहा कि कीमतों में इजाफा विभिन्न कारकों को ध्यान में रखकर किया गया है और यह व्यावसायिक अनिवार्यता है.