3 मिनट में थ्री-व्हीलर टेंपो बन जाएगा स्कूटर! Hero ने पेश किया ये धांसू गाड़ी

28 January 2023

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जयपुर में आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट में एक बेहद ही अनोखे वाहन को पेश किया है. 

जो कि मूल रूप से एक थ्री-व्हीलर है लेकिन जरूरत पड़ने पर एक स्कूटर में भी तब्दील हो जाती है. कंपनी ने Hero Surge S32 मल्टीपर्पज थ्री-व्हीलर का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है.

कंपनी ने इसे न केवल पारंपरिक थ्री-व्हीलर उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है बल्कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में भी काम करता है. 

स्कूटर को कुछ ही मिनटों में तिपहिया वाहन से आसानी से जोड़ा या अलग किया जा सकता है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हर्ष गोयनका द्वारा शेयर किया गया है.

बताया जा रहा है कि, ये थ्री-व्हीलर बैटमैन सीरीज के बैटमोबाइल से प्रेरित है, और ये थ्री-व्हीलर महज 3 मिनट में ही एक टू-व्हीलर में तब्दील हो जाता है.

जाहिर है कि, कंपनी ने इसे कमर्शियल उपयोग के साथ ही एक स्कूटर की उपयोगिता के आधार पर डिज़ाइन किया है. 

इसमें इलेक्ट्रिक कॉर्गो के साथ जरूरी फीचर्स जैसे फ्रंट पैसेंजर केबिन, विंडस्क्रीन, हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और विंड-स्क्रीन वाइपर्स इत्यादि मिलते हैं. 

Hero Surge S32 को कंपनी ने दो पार्ट में डिज़ाइन किया है, इसके थ्री-व्हीलर में 10 kW की क्षमता का मोटर और 11 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. 

इसके अलावा दूसरे हिस्से यानी कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर और 3.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. 

कंपनी का कहना है कि, थ्री-व्हीलर मोड में ये गाड़ी मैक्सिमम 50 किमी/घंटा की स्पीड के साथ 500 किग्रा का भार वहन कर सकती है. वहीं स्कूटर की स्पीड 60 किमी/घंटा है.