आगे दो... पीछे एक! Hero ने पेश किया 3 पहियों वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

29 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल अपने हीरो वर्ल्ड इवेंट के दौरान नए बाइक्स को लॉन्च करने के साथ ही एक से बढ़कर एक कॉन्सेप्ट पेश किए हैं. 

Hero Sway

फोटो साभार: पावर ड्रिफ्ट

हीरो मोटोकॉर्प ने देश की पहली क्लॉस चेंज करने वाली वाहन Hero Surge S30 को पेश किया, जो कि 3 मिनट में एक तिपहिया टेंपो से इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल जाती है. 

इसके अलावा कंपनी ने एक और बेहद ही शानदार मॉडल Hero Vida Sway ट्राइक पेश किया है, जो कि मूल रूप से तीन पहियों वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

फोटो साभार: बाइकवाले

हीरो का ये अनोखा स्कूटर कंपनी के मौजूदा Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बेस्ड है, जिसमें आगे की तरफ दो और पीछे एक पहिया दिया गया है. 

फोटो साभार: बाइकवाले

Hero Vida Sway इंडिपेंडेंट सस्पेंशन से लैस है, जो कि इसे ग्लोबल मार्केट में मौजूद अन्य ट्राइसिटी मॉडलों से बिल्कुल अलग बनाता है. हालांकि इसका बॉडी लुक और डिज़ाइन Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा ही है.

फोटो साभार: बाइकवाले

तीनों पहियों में अलग-अलग सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक ड्राइविंग के दौरान इसके राइडिंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर करने में मदद करेंगे, ख़ास तौर पर कॉर्नर्स पर. 

फोटो साभार: बाइकवाले

हालांकि कंपनी ने इस तीन पहियों वाले स्कूटर को बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया है और अभी इसके तकनीकी डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. 

फोटो साभार: बाइकवाले

बहरहाल, जापानी कंपनी यामहा ने भी पिछले साल फरवरी महीने में अपने तीन पहियों वाले Tricity रेंज को नए अवतार में पेश किया था. साल 2014 से ये मॉडल बाजार में है.

Yamaha Tricity के फ्रंट में 14 इंच का व्हील और पिछले हिस्से में 13 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है. इसका फ्रंट व्हील आसानी से टिल्ट हो जाता है, जो कि स्कूटर को कॉर्नर पर मुड़ने में मदद करता है.