21 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
बीता जनवरी महीना ज्यादातर टू-व्हीलर निर्माताओं के लिए बेहतर रहा है. इस दौरान देश भर में जमकर मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई है.
लेकिन इस बीच एक मोटरसाइकिल की बिक्री ने अचानक से 10 गुना रफ्तार पकड़ ली और इसकी सेल्स में 734% का इजाफा देखने को मिला. तो आइये देखें बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट-
हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग मॉडल स्प्लेंडर के 2,55,122 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में 2,61,833 यूनिट्स थी. इसकी बिक्री में 2% की गिरावट आई है.
होंडा शाइन दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है. जनवरी में इसके कुल 1,45,252 यूनिट्स बेचे गए हैं जो कि पिछले साल के जनवरी के 99,878 यूनिट्स के मुकाबले 45% ज्यादा है.
कुल 1,28,883 यूनिट्स के साथ बजाज पल्सर रेंज तीसरी बेस्ट सेलर रही है. पिछले साल जनवरी में इसके कुल 84,279 यूनिट्स बेचे गए थें. इसकी बिक्री में 52% का इजाफा हुआ है.
हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती बाइक HF सीरीज के कुल 78,767 बेचे गए हैं जो कि पिछले साल जनवरी में कुल 47,849 यूनिट्स थें. इसकी बिक्री 64% तक बढ़ी है.
टीवीएस रेडर पांचवी बेस्ट सेलिंग बाइक रही है. जनवरी में इसके 44,331 यूनिट्स बेचे गए हैं जो कि पिछले साल जनवरी में 27,233 यूनिट्स थें. इसकी बिक्री 59% बढ़ी है.
सबसे बड़ा उछाल हीरो पैशन की बिक्री में देखी गई है. जनवरी में 30,042 यूनिट्स बेचे गए हैं जो कि पिछले साल जनवरी में महज 3,601 यूनिट्स थें. इसकी बिक्री में 734% का इजाफा हुआ है.