16 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
बीते कुछ सालों में देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की जैसे बाढ़ सी आ गई है. स्कूटर सेग्मेंट में तो कई मॉडल मौजूद हैं लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक सेग्मेंट अभी भी काफी सीमित है.
लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो बहु़त जल्द ही इस सेग्मेंट में एक दिग्गज प्लेयर की एंट्री होने जा रही है. जी हां, हीरो मोटोकॉर्प आने वाले समय में Splendor Electric को लॉन्च की तैयारी में है.
सांकेतिक तस्वीर
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबित हीरो मोटोकॉर्प पिछले दो सालों से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. बताया जा रहा है ये स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकता है.
सांकेतिक तस्वीर
कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को AEDA नाम दिया है. जिस पर जयपुर स्थित कंपनी के रिसर्च सेंटर में काम किया जा रहा है.
सांकेतिक तस्वीर
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, हीरो मोटोकार्प अगले 2-3 सालों के लिए लगभग आधा दर्जन मॉडलों को पेश करने की तैयारी में है.
सांकेतिक तस्वीर
इन मॉडलों में एंट्री लेवल स्कूटर से लेकर डर्ट बाइक और एक हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी शामिल है.
सांकेतिक तस्वीर
हीरो स्प्लेंडर अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक है. कंपनी हर महीने औसतन 2 लाख यूनिट्स की बिक्री करती है. ऐसे में स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
ख़बरों के अनुसार Splendor Electric को 2027 तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
सांकेतिक तस्वीर
हालांकि अभी इस बाइक के स्पेसिफिकेशन बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक को बेहतर बैटरी पैक के साथ पेश किए जाने की पूरी उम्मीद है.
सांकेतिक तस्वीर