25 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट की बाइक्स को ज्यादा पसंद करते हैं.
बीते जून महीने में ऐसी ही एक कम्यूटर बाइक्स की जमकर बिक्री हुई है. कंपनी ने महज 30 दिन के भीतर ही इस बाइक के 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दिए हैं.
इसके अलावा कुछ अन्य बाइक्स को भी लोगों ने खूब पसंद किया है. तो आइये देखें जून में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट-
टीवीएस की मशहूर स्पोर्ट बाइक रेंज अपाचे जून में पांचवे पोजिशन पर है. कंपनी ने इसके कुल 37,162 यूनिट्स की बिक्री की है. इस बाइक की डिमांड समय के साथ कम होती जा रही है.
हीरो एचएफ सीरीज देश की सबसे सस्ती 100 सीसी बाइक है. जून में ये चौथे पायदान पर रही है. कंपनी ने इस दौरान इसके कुल 89,941 यूनिट्स की बिक्री की है.
बजाज पल्सर का जलवा कायम है. कई अलग-अलग इंजन (125cc-400cc) विकल्पों के साथ आने वाली ये बाइक तीसरे पायदान पर है. इसके कुल 1,11,101 यूनिट्स बेचे गए हैं.
होंडा शाइन देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली मोटरसाइकिल है. कंपनी ने इसके कुल 1,39,587 यूनिट्स बेचे हैं. बिक्री के मामले ये बाइक लगातार रफ्तार बना रही है.
हीरो स्प्लेंडर प्लस सीरीज देश की बेस्ट सेलिंग बाइक है. कंपनी ने इस बाइक रेंज के कुल 3,05,586 यूनिट्स की बिक्री की है. शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में इस बाइक की खूब डिमांड है.