देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए नए 'ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट' (GIFT) ऑफर कैंपेन की शुरुआत की है.
गिफ्ट प्रोग्राम के तहत कंपनी अपने मॉडलों को नए कलर स्कीम्स और आकर्षक फाइनेंस सुविधाएं ऑफर कर रही है. इसके अन्तर्गत ग्राहक कई तरह फेस्टिव ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, इस कैंपेन में नए वाहनों की खरीद पर 5,500 रूपये तक का कैश बोनस और 3000 रूपये तक का एक्सचेंज बोनस के साथ ही ‘बाय नाऊ, पे इन 2024’ की एक्साइटिंग फाइनेंस स्कीम दी जा रही है.
Buy Now Pay 2024- स्कीम के तहत इस समय खरीदे गए वाहनों के लिए ग्राहकों को अगले साल पैसा देना होगा. इसके अलावा ग्राहकों को 6.99% की कम ब्याज दर पर लोन पाने का मौका भी मिलेगा, वे हाइपोथेकैशन फीस से मुक्त रहेंगे.
इस प्रोग्राम में हीरो मोटोकॉर्प अपने पोर्टफोलियो को नए रंगों में पेश कर रहा है, जैसे कि पर्ल व्हाइट सिल्वरर में Xoom LX, मैट वर्नियर ग्रे में Plesure LX और टील ब्लूर एवं मैट्टे ब्लैसक ट्रिम्स् में Plesure CXO.
जबकि ग्राहक डेस्टिनी प्राइम को नेक्सस ब्लू, पर्ल सिल्वर व्हाइट और नोबल रेड एडिशंस तथा डेस्टिनी एक्स टीईसी को पर्ल सिल्वेर व्हाइट कलर ट्रिम में अपने घर ले जा सकेंगे.
कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स जैसे HF Deluxe और Splendor सीरीज को भी नए रंगों के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा Passion xTec भी ब्लैक ग्रे और मैट एक्सिस ग्रे ट्रिम्स में उपलब्ध होगी.
हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि, कुछ बाजार/मॉडल्स के लिए स्कीमें अलग हो सकती है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें.