इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा है, 100 सीसी से लेकर 150 सीसी के बीच इंजन क्षमता वाली बाइक्स को लोग ज्यादा पसंद करते हैं.
कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस इसका प्रमुख कारण है. इस मामले में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा और बजाज सहित कई ब्रांड्स हैं जिनकी बाइक्स को लोग सबसे ज्यादा खरीदते हैं.
बीते सितंबर महीने में भी कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड में तेजी देखी गई, तो आइये जानते हैं उन टॉप 5 मोटरसाइकिलों के बारे में जिन्हें सबसे ज्यादा खरीदार मिलें.
टीवीएस मोटर्स ने बीते सितंबर महीने में अपनी Raider बाइक के कुल 48,753 यूनिट्स की बिक्री की है और ये पांचवे पोजिशन पर रही है. कंपनी ने इसमें 125 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया है और इसकी कीमत 89,495 रुपये से शुरू होती है.
Hero HF रेंज में दो बाइक्स आती हैं, इसके कुल 84,118 यूनिट्स बेचे गए हैं. Hero HF 100 की कीमत 56,318 रुपये से शुरू होती है, जबकि HF Deluxe की कीमत 59,698 रुपये से शुरू होती है.
बजाज पल्सर रेंज सितंबर महीने में तीसरे पायदान पर रही है, कंपनी ने इसके कुल 1,20,126 यूनिट्स बेचे हैं. इस रेंज में कई अलग-अलग इंजन क्षमता वाली बाइक्स आती हैं. Pulsar 125 की शुरुआती कीमत 82,170 रुपये है.
होंडा शाइन देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनी है, कंपनी ने इसके कुल 1,61,544 यूनिट्स की बिक्री की है. होंडा शाइन की कीमत 77,592 रुपये से शुरू होती है.
हमेशा की तरह हीरो स्प्लेंडर बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है, कंपनी ने इसके कुल 3,19,692 यूनिट्स की बिक्री की है. Hero Splendor रेंज की शुरुआत कीमत 74,341 रुपये है.