75 हजार कीमत... धांसू माइलेज! 33 लाख लोगों ने खरीदी ये सस्ती बाइक

25 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट को खूब पसंद करते हैं. 

कम्यूटर सेग्मेंट में ऐसी ही एक बाइक जिस पर देश को पूरा भरोसा है. ये विश्वसनियता थोड़े समय की नहीं बल्कि दशकों की है. कंपनी हर महीने औसतन इस बाइक के 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचती है.

हम बात कर रहे हैं Hero Splendor की, कम्यूटर सेग्मेंट की राजा कही जाने वाली इस बाइक का कोई तोड़ नहीं है. इस साल भी इस बाइक ने नया कीर्तिमान बनाया है.

पिछले 11 महीनों (जनवरी-नवंबर) में हीरो स्प्लेंडर के 33 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा चुके हैं. जो पिछले साल के इन्हीं महीनों में बेचे गए तकरीबन 30 लाख यूनिट्स से कहीं ज्यादा है.

तो आइये जानें आखिर ऐसा क्या है इस बाइक में जो लोग इस मोटरसाइकिल पर इस कदर भरोसा करते हैं. देखें स्लाइड- 

हीरो मोटोकॉर्प के स्प्लेंडर सीरीज में कई मॉडल शामिल हैं. लेकिन हम यहां सबसे किफायती मॉडल स्प्लेंडर प्लस की बात करेंगे.

Splendor Plus की शुरुआती कीमत 75,441 रुपये है. ये बाइक आई थ्री एस (i3S), आई थ्री एस ब्लैक, एक्सेंट और आई थ्री एस मैट एक्सिस ग्रे सहित 4 वेरिएंट्स में आती है.

कंपनी ने इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया है. जो 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

112 किलोग्राम वजन वाली ये बाइक लो मेंटनेंस के साथ ही माइलेज के लिए भी मशहूर है. आमतौर पर ये बाइक 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

हीरो स्प्लेंडर ड्रम, डिस्क और अलॉय व्हील के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है.

वजन में हल्की, बेहतर माइलेज और स्मूथ राइडिंग क्वॉलिटी के चलते हीरो स्प्लेंडर को आइडियल सिटी बाइक के तौर पर भी देखा जाता है.