21 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से ही रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट की बाइक्स को खूब पसंद करते हैं.
इस सेग्मेंट की एक बाइक ने इस वित्तीय-वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया है. FY24 में इस मोटरसाइकिल के 32.9 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की गई है.
इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष में कुछ अन्य टू-व्हीलर्स ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है जिसमें स्कूटर भी शामिल है. तो आइये देश टॉप 5 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट-
वित्तीय-वर्ष 24 में हीरो एचएफ सीरीज के कुल 10,34,178 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले FY23 में बेचे गए 10,52,043 यूनिट्स के मुकाबले 1.7% कम हैं.
बजाज पल्सर सीरीज चौथे पायदान पर है. कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में इसके कुल 14,10,974 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि FY23 में बेचे गए 10,29,057 यूनिट्स के मुकाबले 37% ज्यादा है.
होंडा शाइन तीसरी बेस्ट सेलिंग बाइक रही है. कंपनी ने इसके कुल 14,82,957 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले वित्तीय वर्ष में बेचे गए 12,09,025 यूनिट्स के मुकाबले 22% ज्यादा है.
होंडा एक्टिवा हमेशा की तरह सेकंड पोजिशन पर है. कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में इसके कुल 22,54,537 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि FY23 में 21,49,658 यूनिट्स थें.
हीरो स्प्लेंडर सीरीज बेस्ट सेलिंग मॉडल है. इस वित्तीय वर्ष में इसके कुल 32,93,324 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि FY23 में 32,55,744 यूनिट्स के मुकाबले 1.15% ज्यादा है.