22 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
फेस्टिव सीजन के मौके पर वाहन निर्माता कंपनियां लगातार अपने मॉडलों पर भारी छूट ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प इस दिवाली ख़ास ऑफर दे रहा है.
हीरो मोटोकॉर्प अपने चुनिंदा वाहनों की खरीद पर कैशबैक, लोअर डाउन पेमेंट और कम ब्याज दर पर व्हीकल फाइनेंस की सुविधा दे रहा है.
इसके लिए कंपनी ने 'शुभ मुहूर्त' ऑफर पेश किया है. जिसमें 5,000 रुपये का कैशबैक, महज 1,999 रुपये का डाउन पेमेंट और स्कूटरों पर 15,000 रुपये का बेनिफिट शामिल है.
यानी ग्राहक महज 1,999 रुपये का न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर हीरो स्प्लेंडर, पैशन, डेस्टिनी और ग्लैमर जैसी बेस्ट सेलिंग बाइक्स और स्कूटर घर ला सकते हैं.
कंपनी का कहना है कि, वाहन को महज 5.99% की ब्याज दर के साथ आसानी से फाइनेंस किया जाएगा.
हीरो मोटोकॉर्प का ये ऑफर कंपनी के 100 सीसी, 125 सीसी और प्रीमियम बाइक्स के साथ स्कूटर रेंज पर भी दिया जा रहा है. हालांकि ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है.
यहां पर छूट और डिस्काउंट के बारे में दी गई जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज डिटेल्स के आधार पर है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए डीलरशिप से संपर्क करें.