Hero Splendor हुई और सेफ! इस धांसू फीचर के साथ लॉन्च हुई नई बाइक

5 September 2024

BY: AaJ Tak Auto

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी (वाहनों की बिक्री के लिहाज से) Hero MotoCorp ने अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल Splendor Xtec को नए फीचर के साथ अपडेट किया है.

Splendor Xtec को अब कंपनी ने 240 मिमी के फ्रंट डिस्क ब्रेक से लैस किया है. ये न केवल बाइक के लुक को बदलती है बल्कि आपके राइडिंग को भी सेफ बनाती है.

बता दें कि, डिस्क ब्रेक की ये सुविधा एक ऑप्शनल फीचर के तौर पर जोड़ी गई है. इसमें बतौर स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक ही दिया जा रहा है. 

Splendor+ XTEC के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 79,911 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,461 रुपये से शुरू होती है. 

यानी डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए ग्राहकों को तकरीबन 3,550 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. लेकिन सेफ्टी के लिहाज से ये एक बेहद ही शानदार फीचर है.

हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि ये किस तरह का डिस्क ब्रेक है. लेकिन माना जा रहा है कि ये कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होगा. 

डिस्क ब्रेक के जोड़े जाने के अलावा कंपनी ने इस बाइक में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है. इसका लुक और डिज़ाइन पहले जैसा ही है. 

इस बाइक में कंपनी ने 100 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 7.09 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

फीचर्स के तौर पर इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और C-टाइप यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. 

इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में रियर टाइम माइलेज, कॉल और एसएमएस अलर्ट, फ्यूल गेज इत्यादि की जानकारी मिलती है. 

Hero Splendor Plus सीरीज में कई मॉडल शामिल हैं और ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक है. कंपनी हर महीने इसके 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचती है.