टेंपो, जो बटन दबाते ही बन जाएगा 'स्कूटर'! HERO ला रहा अनोखा 2 इन 1 व्हीकल

19 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश का ऑटो सेक्टर तेजी से बदल रहा है. आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार नए प्रयोग कर रही हैं.

ऐसे में देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प एक बेहद ही अनोखा कन्वर्टिबल वाहन को पेश करने की तैयारी में है. जो पलक झपकते टेंपो से स्कूटर में बदल जाएगा.

हम बात कर रहे हैं 'Hero Surge S32' की, जो एक इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल व्हीकल है. एक बटन दबाने मात्र से ये तिपहिया से दोपहिया में बदला जाएगा.

Surge S32 को हीरो मोटोकॉर्प के स्वामित्व वाले स्टार्टअप द्वारा तैयार किया गया है. इस मॉड्युलर व्हीकल को मूल रूप से कमर्शियल इस्तेमाल के लिए डेवलप किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसी साल Surge S32 का प्रोडक्शन शुरू करेगी. इसके अलावा इस वाहन का रजिस्ट्रेशन नए L2/L5 कैटेगरी में किया जाएगा.

ऑटोकार की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, कंपनी प्रति वर्ष 10,000 यूनिट्स का टार्गेट लेकर चल रही है. इसे अगले साल के मध्य तक बाजार में उजारने की योजना है.

EICMA मोटर शो के दौरान हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने कहा था कि, "हमें इस तरह के कन्वर्टिबल वाहन को पेश करने की अनुमति सरकार द्वारा मिल गई है."

उन्होनें कहा कि, इसमें दोनों वाहनों के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन प्लेट होगी. लेकिन जब स्कूटर को तीन पहिया वाहन से अटैच कर दिया जाएगा तो इसे इंटिग्रेटेड माना जाएगा और इस पर एक नंबर प्लेट लागू होगा. 

ये कोई आम वाहन नहीं है. इसके लिए सर्ज और हीरो को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ मिलकर एक नई व्हीकल कैटेगरी को तैयार करना पड़ा है.

इसे ‘L2-5’ कहा जाता है. इस कैटेगरी में तीन पहियों वाले मोटर वाहन के 2-व्हीलर-3-व्हीलर कॉम्बी मॉड्यूल के रूप में परिभाषित किया गया है.