रिमूवेबल बैटरी के साथ आते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
BY: Aaj Tak Auto
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. लो मेंटनेंस, कम खर्च और बेहतर ड्राइविंग रेंज के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटरों को खूब पसंद किया जा रहा है.
इस समय बाजार में दो तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, एक वो जो फिक्स्ड बैटरी पैक के साथ आते हैं और दूसरे वो जिनमें रिमूवेबल (Removable) या डिटैचेबल बैटरी पैक मिलता है.
रिमूवेबल बैटरी के साथ सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आप इन्हें आसानी से कभी भी निकालकर दूसरी जगह ले जाकर चार्ज कर सकते हैं.
ऐसे लोग जो हाई-राइज बिल्डिंग या उंची इमारतों में रहते हैं उनके लिए ये बैटरियां बेहद ही सुविधाजनक होती हैं. आप इन बैटरी को अपने फ्लैट में किसी भी घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं. आगे देखें लिस्ट-
बाउंस इन्फिनिटी में कंपनी ने 2 kWh 48V 39 Ah की क्षमता का स्वैपेबल बैटरी पैक दिया है, जिसे हब मोटर से जोड़ा गया है. इन्फिनिटी एक IP67-रेटेड लिथियम आयन बैटरी सिंगल चार्ज में 85Km तक का रेंज देती है.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है और इसमें दो राइड मोड इको और स्पोर्ट मिलते हैं. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है. इसकी कीमत 83,886 रुपये है.
सिंपल वन फिक्स्ड और रिमूवेबल (पोर्टेबल) दोनों बैटरी पैक के साथ आती है, इसमें 5kWh की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया. जो सिंगल चार्ज में 212 Km की रेंज देता है.
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,58,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, इस कीमत में एक 750W चार्जर भी शामिल होगा. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2.77 सेकंड में ही 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
हीरो इलेक्ट्रिक की ऑप्टिमा सीएक्स 550W का BLDC मोटर दिया गया जो 52.2V, 30Ah लिथियम फॉस्फेट बैटरी के साथ जुड़ा हुआ है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 140 Km का ड्राइविंग रेंज देती है.
हीरो ऑप्टिमा सीएक्स की टॉप स्पीड सिर्फ 45 किमी/घंटा है और स्कूटर को चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं. इसकी कीमत 85,190 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ओकिनावा आई-प्रेज प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.3 kWh लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है जो इसे 139 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी माइक्रो-चार्जर से 4-5 घंटे में चार्ज हो जाती है.
इसकी बैटरी पर कंपनी 3 साल की वारंटी देती है. इसमें सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, फाइंड माय स्कूटर फंक्शन, मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 145,965 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
हीरो मोटोकॉर्प ने एक नए ई-स्कूटर - Vida के लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में कदम रखा है. ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Vida V1, भारत में 1.46 लाख रुपये( एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है.
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 165 किमी तक की राइडिंग रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. इसका एक और वेरिएंट Vida V1 Pro के नाम से भी आता है, जो 65 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाता है.