बस कुछ दिन... और साल 2023 खत्म होने को है. ऐसे में ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अपने मॉडलों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
यदि आप भी एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है. इस दिसंबर महीने में OLA से लेकर Hero Motocorp तक कई ब्रांड्स के स्कूटर पर छूट मिल रही है. देखें लिस्ट
OLA Electric ने अपने प्रीमियम स्कूटर पर ख़ासा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. Ola S1 X+ मॉडल की कीमत पहले 1,09,999 रुपये से शुरु होता था, जो कि 20,000 रुपये की कटौती के बाद महज 89,999 रुपये हो गई है.
Ola S1X+ में कंपनी ने 3 kWh की क्षमता का बैटरी इस्तेमाल किया है जो कि सिंगल चार्ज में 151 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है.
एथर एनर्जी 450S और 450X दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 24,000 रुपये तक की छूट दे रहा है. इसके अलावा 6,500 रुपये तक का कैश बेनिफिट भी दिया जा रहा है.
Ather 450 सीरीज की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है, इसका 2.9 kWh बैटरी वेरिएंट 111 किलोमीटर और 3.7 kWh बैटरी पैक वेरिएंट 150 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
Vida V1 पर 6,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5,000 रुपये एक्सचेंज बोनस, 7,500 का लॉयल्टी बोनस, 2,500 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 8,259 की एक्सटेंडेड वारंटी, 1,125 का सब्सक्रिप्शन प्लान सहित 31 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.
V1 Pro में कंपनी ने 3.94 kWh की क्षमता का (2x1.97 kWh) का बैटरी पैक दिया है. इसकी IDC रेंज 165 किलोमीटर और रियल वर्ल्ड में ये स्कूटर 95 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.