Hero ने लॉन्च किया नया 'Vida V2' इलेक्ट्रिक स्कूटर, धांसू रेंज... कीमत है इतनी

5 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड Vida ने घरेलू बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज 'Vida V2' लॉन्च किया है.

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की शुरुआती कीमत 96,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये स्कूटर तीन अलग-अलग बैटरी पैक वेरिएंट में आता है.

कंपनी ने इन तीनों वेरिएंट्स को लाइट, प्लस और प्रो नाम दिया है. जहां लाइट की कीमत 96,000 रुपये, प्लस वेरिएंट की कीमत 1,15,000 रुपये और प्रो वेरिएंट की कीमत 1,35,000 रुपये है.

V2 Lite बेस वेरिएंट है और इसमें 2.2kWh की बैटरी दी गई है. ये स्कूटर 94 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 69 किमी/घंटा है. इसमें दो राइडिंग मोड (राइड, इको) मिलते हैं. 

V2 Plus में 3.4 kWh की क्षमता दो रिमूवेबल बैटरी दी गई है. ये स्कूटर 143 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है. इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट सहित 3 मोड मिलते हैं.

इस टॉप वेरिएंट में 3.9 kWh के दो बैटरी दिए गए हैं जो 165 किमी की रेंज देते हैं. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है और इसमें इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम सहित 4 मोड मिलते हैं. 

इन तीनों स्कूटरों में बैटरी पैक, रेंज और मोड्स के अलावा ज्यादातर कंपोनेंट्स एक समान है. तीनों वेरिएंट में 7 इंच का TFT स्क्रीन मिलता है. 

इसके अलावा तीनों वेरिएंट में रिमूवेबल बैटरी दी जा रही है. जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार बाहर निकाल कर घर में भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं.

कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल या 50,000 किमी तक की वारंटी दे रही है. वहीं बैटरी पैक पर 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी दी जा रही है.