2 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V2 की खरीद पर बंपर छूट दे रही है.
इस नवरात्रि ग्राहक VIDA V2 की खरीद पर पूरे 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने स्पेशल ऑफर पेश किया है.
हालांकि इस छूट का लाभ केवल Amazon और Flipkart द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन खरीदारी पर ही मिलेगा.
ये ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स भिन्न-भिन्न बैंकों से डिस्काउंट, EMI ऑफर, कैशबैक, जीएसटी और कार्ड बेनिफिट्स दे रही हैं.
इसके अलावा कंपनी अधिकृत डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से स्कूटर खरीदने वालों के लिए आकर्षक लो-डाउन पेमेंट ऑफर दे रही है.
VIDA V2 सीरीज कुल 3 वेरिएंट वी2 लाइट, वी2 प्लस और वी2 प्रो में आता है. सबसे सस्ते वेरिएंट V2 Lite की शुरुआती कीमत 89,500 रुपये है.
वहीं V2 Plus की कीमत 1,02,800 रुपये और V2 Pro की कीमत 1,20,300 रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
V2 Lite में कंपनी ने 2.2kWh की क्षमता का बैटरी दिया है. जो सिंगल चार्ज में 94 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 69 किमी प्रतिघंटा है.
V2 Plus में कंपनी ने 3.3kWh का बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 143 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रतिघंटा है.
V2 Pro में सबसे बड़ा 3.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है. जो सिंगल चार्ज में 165 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है.