Hero ने लॉन्च की ये धांसू बाइक, जानें 5 खास बातें
BY: Aaj Tak Auto
हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में 200cc सेग्मेंट में अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है, इस बाइक में 4 वॉल्व वाले नए अपडेटेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
नई बाइक में पावर-पैक्ड राइडिंग डायनामिक्स, स्पोर्टी कैरेक्टर के साथ बेहतर सेफ्टी भी प्रदान करता है. इसमें LED हेडलाइट्स के साथ आकर्षक नए डुअल-टोन और स्पोर्टी ग्राफिक्स मिलता है. तो आइये जानते हैं इस बाइक से जुड़ी 5 ख़ास बातें-
Xtreme 200S 4V नए डुअल-टोन रंग विकल्पों के साथ आता है, जिसमें मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटालिक और एक स्पेशल स्टील्थ वेरिएंट भी शामिल है. इसके अलावा बाइक में कोई अन्य बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
इसमें कंपनी ने 200cc की क्षमता का 4-वॉल्व हेड वाले इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 18.8 bhp की पावर और 17.35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पिछले मॉडल की तुलना में इसका इंजन 6% ज्यादा पावर आउटपुट प्रदान करता है.
फीचर्स के तौर पर Xtreme 200S 4V में गियर इंडिकेटर, इको-मोड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर और एक ट्रिप मीटर सहित कई उपयोगी सुविधाएं दी गई है.
बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ ब्रेकिंग के लिए पेटल डिस्क के साथ बतौर स्टैंडर्ड सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है. बाइक के सस्पेंशन सिस्टम में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ 7-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के लिए इस मोटरसाइकिल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिया गया है. आपको राइड के समय ही कॉल, SMS इत्यादि की जानकारी मिलती रहेगी.