250 की स्पीड... 5.9 सेकंड में रफ्तार! जबरदस्त है मोहम्मद शमी की कार

16 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजयरथ लगातार 10वीं जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रहा है. बीते कल सेमी-फाइनल में इंडियन टीम ने एक और शानदार जीत दर्ज की और इस जीत में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई. 

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से आने वाले मोहम्मद शमी ने सेमी-फाइनल मैच में न्यूजीलैंड टीम के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और जीत का तमगा भारत की झोली में डाला. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर मैच में शुरूआत से ही अपनी पकड़ बनाई थी. कोहली का 50वां शतक, शमी के 7 विकेट सहित ये मुकाबला कई रिकॉर्ड का गवाह बना. 

लेकिन इस मैच में मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही और उन्होनें मौके पर विकेट निकालें. एक किसान परिवार से ताल्लूक रखने वाले मोहम्मद शमी अपने कंसिस्टेंसी और हार्ड वर्क के लिए जाने जाते हैं. 

मोहम्मद शमी को लग्ज़री और तेज रफ्तार कारों का भी खूब शौक है, हाल ही में उन्होनें अपने गैराज में Jaguar F-Type लग्ज़री सेडान को शामिल किया था. उन्होनें इस कार के साथ अपनी एक तस्वीर को भी साझा किया था. 

शमी आए दिन अपनी इस कार के साथ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. सुर्ख लाल रंग की इस कार की कीमत इंडियन मार्केट में 99.98 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 1.53 करोड़ तक जाती है. 

Jaguar F-TYPE इंडियन मार्केट में कई अलग-अलग इंजन विकल्प और वेरिएंट्स में आती है, लेकिन मोहम्मद शमी ने 2.0 कूपे आर-डायनमिक वेरिएंट खरीदा है, जिसकी कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपये है.

इस कार में कंपनी ने 2.0-लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 295Hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

दो सीटों वाली इस कूपे कार के इंटीरियर में लैदर अपहोल्स्ट्री, जगुआर लैंडरोवर का नया कनेक्टिविटी सूट, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. 

कंपनी का दावा है कि, ये कार महज 5.9 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है. 

इसमें ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, लेन चेंज असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक कोलिजन असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

मोहम्मद शमी को पावरफुल बाइक्स का भी खूब शौक है, उनके गैराज में Royal Enfield Continental GT 650 भी शामिल है, वो इस बाइक के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

रॉयल एनफील्ड की तरफ से पेश की जाने वाली ये सबसे पावरफुल बाइक्स में से एक है. इस बाइक की कीमत इंडियन मार्केट में 3.19 लाख रुपये से लेकर 3.45 लाख रुपये तक जाती है.