इस स्कूटर का देश हुआ दीवाना! बिक गईं 3 करोड़ यूनिट्स
BY: Aaj Tak Auto
स्कूटर एक ऐसा वाहन है जो कि तकरीबन हर मध्यम वर्गीय परिवार की पहली जरूरतों में से एक है. यूं तो इस सेग्मेंट में अलग-अलग ब्रांड्स के कई मॉडल मौजूद हैं, लेकिन जो दबदबा ACTIVA का है वो किसी से छुपा नहीं है.
होंडा ने 22 साल पहले साल 2001 में Activa को पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. तकरीबन दो दशकों का ये सफर स्कूटर के लिए कई बदलाव के साथ गुजरा.
अब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घोषणा की है कि, पिछले 22 सालों में कंपनी ने इस स्कूटर के 3 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. ये किसी भी स्कूटर के लिए अब तक की सबसे बड़ी सफलता है.
Activa की सफलता के इस सफर पर गौर करें तो साल 2015 में इंडियन मार्केट में इस स्कूटर के 1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री की गई थी. वहीं अगले 7 सालों में इस स्कूटर ने दोगुनी रफ्तार पकड़ी और अन्य 2 करोड़ यूनिट्स की बिक्री कर दी गई.
Honda Activa के लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने साल 2020 की शुरुआत में Activa 6G के तौर पर पेश किया था, हाल ही में इसे नए फीचर अपडेट के साथ H-Smart के साथ लॉन्च किया गया है.
मासिक बिक्री पर गौर करें तो होंडा हर महीने इस स्कूटर के तकरीबन 2 लाख यूनिट्स की बिक्री करती है और ये स्कूटर अपने सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी Jupiter से कोसो दूर है. Jupiter के बमुश्किल 40-50 हजार यूनिट्स हर महीने बेचे जाते हैं.
इतना ही नहीं, Activa अकेले बिक्री के मामले में हीरो मोटोकॉर्प के बेस्ट सेलिंग मॉडल Splendor को भी टक्कर देती है, जिसके औसतन 2 लाख यूनिट्स की बिक्री हर महीने होती है.
Activa 6G कुल तीन वेरिएंट्स में आती है, जिसमें स्टैंडर्ड, डिलक्स और एच-स्मार्ट शामिल है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 74,536 रुपये, डिलक्स की कीमत 77,036 रुपये और H-Smart की कीमत 80,537 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Activa 6G में कंपनी ने 109.51 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है जो कि 7.79PS की पावर और 8.84Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ACG स्टार्टर मोटर (साइलेंट स्टार्टर) और एक इंजन किल स्विच भी मिलता है.
वहीं ये स्कूटर 123.9 सीसी के इंजन के साथ Activa 125 के रूप में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 80,859 रुपये से लेकर 90,032 रुपये के बीच है. इसके H-Smart वेरिएंट में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
इसके H-Smart वेरिएंट में रिमोट जैसा स्मार्ट-की यानी कि चाबी मिलता है, जैसा कि आप कारों के साथ पाते हैं. इस चाबी से आप दूर से ही स्कूटर के कई फंक्शन ऑपरेट कर सकते हैं.
फोटो साभार: ऑटो टुडे