2 January 2024
BY: Aaj Tak Auto
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e: और QC1 की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है.
खरीदार 1,000 रुपये का भुगतान करके इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बुक कर सकते हैं. फिलहाल ये बुकिंग्स देश के चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है.
Activa Electric को बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में चुनिंदा होंडा टू-व्हीलर डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है. वहीं QC1 दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ बुकिंग के लिए उपलब्ध है.
दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों का खुलासा इस महीने के आखिर में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में किया जाएगा. इनकी डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू होने वाली है.
एक्टिवा इलेक्ट्रिक 1.5kWh की क्षमता के दो स्वैपेबल बैटरी से लैस है. जिसे होंडा मोबाइल पावर पैक ई कहता है. सिंगल चार्ज ये स्कूटर 102 किमी की रेंज देगा.
स्कूटर को पावर देने के लिए 6kW का परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. जो 22Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें 3 राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं जिसमें इकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल है. कंपनी का कहना है कि, स्पोर्ट मोड में ये स्कूटर 80 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ता है.
इसके अलावा पिक-अप के मामले में भी एक्टिवा इलेक्ट्रिक काफी बेहतर है. दावा है कि ये स्कूटर महज 7.3 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की गति पकड़ लेता है.
भारतीय बाजार के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई QC1 को छोटी दूरी की यात्रा के लिए तैयार किया गया है. हालांकि, इसके फ्रंट और साइड पैनल एक्टिवा इलेक्ट्रिक से मिलते-जुलते हैं.
इसमें भी कंपनी ने 1.5kWh का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 80 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. ये स्कूटर साढ़े 4 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाता है.
QC1 में कंपनी ने 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है. इसके अलावा स्कूटर में एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सॉकेट भी मिलता है.
सुविधा के लिए इस स्कूटर में 26-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है. जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं.