3 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है. ख़ासतौर पर टू-व्हीलर सेग्मेंट में ज्यादा उछाल देखने को मिल रही है.
ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं. लेकिन अब तक सेग्मेंट के लीडर कहे जाने वाले ओला और बजाज को कड़ी चुनौती मिलने वा
जी हां, देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर Activa Electric को लॉन्च किया था.
अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देश भर में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है. यानी बहुत जल्द ही ग्राहक इस स्कूटर को खरीद सकेंगे और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.
Activa Electric का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा था. अब बहुत जल्द ये सड़कों पर भी नजर आने लगेगी. अब यह देखना होगा कि ओला-बजाज को एक्टिवा इलेक्ट्रिक कितना टक्कर देती है.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में कंपनी ने इस स्कूटर की कीमतों का ऐलान किया था. इसकी शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है इसे 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.
एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप दिया गया है. जिसमें 1.5 kWh की क्षमता की दो बैटरी मिलती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 4.2 kW (5.6 bhp) का पावर आउटपुट देता है.
कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन शामिल हैं.
स्पोर्ट मोड में इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 7.3 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.