डबल स्वैपेबल बैटरी... धांसू रेंज! 27 नवंबर को आ रहा है Activa Electric

21 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है. लेकिन एक बड़े वर्ग को होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) का इंतजार है. 

होंडा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार अपने इस आने वाले नए स्कूटर का टीजर जारी कर रहा है. इसे आगामी 27 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी द्वारा जारी हर टीजर में इस स्कूटर से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अब नए टीजर से ये साफ हो गया है कि इस स्कूटर में दो स्वैपेबल बैटरी मिलेगी.

कुछ दिनों पहले एक और टीजर सामने आया था. जिसमें दिखाए गए इंस्ट्र्रूमेंट क्लस्टर से पता चलता है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 104 किमी की रेंज देगी.

इसके अलावा इस स्क्रीन को देखकर पता चलता है कि इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स, म्यूजिक, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलेगी.

यहां पर दो अलग-अलग तरह का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाया गया है. एक TFT स्क्रीन है और दूसरा LCD स्क्रीन है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये स्कूटर दो वेरिएंट्स में आएगा.

इसके हायर वेरिएंट में TFT डिस्प्ले मिलेगा. जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ऑन-बोर्ड नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

हाल ही में कंपनी ने इटली में आयोजित EICMA मोटर शो के दौरान नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस भी किया था.

इस बात की पुष्टी पहले ही हो चुकी है कि होंडा का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मास मार्केट के लिए होगा. यानी इसकी कीमत आपके बज़ट में होगी.

होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला स्कूटर है. इसके इलेक्ट्रिक अवतार के साथ कंपनी कोई समझौता नहीं करेगी.