25 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
आज सोमवार के साथ नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. ये नया हफ्ता ऑटो सेक्टर के लिए भी काफी रोमांचक होगा. इस दौरान बाजार पूरी तरह से इलेक्ट्रिकफाइड होगा.
जी हां, इस वीक इंडियन मार्केट में कार और स्कूटर सेग्मेंट में तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन दस्तक देने जा रहे हैं. इन गाड़ियों का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. तो आइये देखें लिस्ट-
महिंद्रा 26 नवंबर को इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगा. इसे बॉर्न इलेक्ट्रिक (BE) प्रिंसिपल्स को ध्यान में रखते हुए स्क्रैच से बनाया गया है.
BE 6e की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और इसे वाइल्ड-फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया गया है. बाजार में इसका मुकाबला नेक्सन ईवी से होगा.
इसी दिन एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक कूपे वर्जन को भी पेश किया जाएगा. दोनों मॉडल 59kWh और 79kWh बैटरी पैक के साथ आएंगे जिनमें LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी दी गई है.
XEV 9e साइज में बड़ी होगी और ये कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मॉडल होगा. इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए टाटा कर्व इलेक्ट्रिक से होगा.
27 नवंबर को होंडा अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa Electric को लॉन्च करेगा. 'CUV e' प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ये स्कूटर डुअल स्वैपेबल बैटरी के साथ आ रहा है.
होंडा इलेक्ट्रिक के टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में तकरीबन 104 किमी की रेंज देगा. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे.