Activa-Jupiter ही नहीं, इस स्कूटर की भी धूम! कंपनी ने बना डाले 60 लाख यूनिट्स

31 December 2024

BY: Aaj TaK Auto

इंडियन मार्केट में जब भी बात स्कूटरों की होती है तो सबसे पहला नाम होंडा एक्टिवा या टीवीएस जुपिटर का आता है. लेकिन बाजार में बहुत सारे ऐसे मॉडल हैं जो दूसरे विकल्पों के तौर पर देखे जाते हैं.

ऐसा ही एक मॉडल है सुजुकी एक्सेस 125. कंपनी ने ऐलान किया है कि पहली बार लॉन्च किए जाने के बाद अब तक इसके 60 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जा चुका है. 

बता दें कि, साल 2006 में कंपनी ने Suzuki Access 125 को पहली बार लॉन्च किया था. स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स के चलते ये स्कूटर खूब मशहूर है.

इस स्कूटर में सुजुकी इको परफॉर्मेंस (SEP) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जो न केवल परफॉर्मेंस को बेहतर करता है बल्कि माइलेज भी बढ़ाता है.

लंबी सीट डिज़ाइन और चौड़े फ़्लोरबोर्ड से लैस इस स्कूटर में 22.3-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है. जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं.

सेफ्टी के तौर पर इसके फ्रंट में फ्रंट स्टील फेंडर दिया गया है. इसके अलावा इसमें पुश सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी दी गई है.

इसमें कंपनी ने 124 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है. जो 8.7 पीएस की पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.

103 किग्रा वजन वाले इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 80,700 रुपये है. आमतौर पर ये स्कूटर 45 से 50 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.