24 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
जब भी बात स्कूटर की होती है तो एक नाम लोगों के जेहन में सबसे पहले आता है, वो है Honda Activa. दशकों से लोगों के बीच लोकप्रिय यह स्कूटर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है.
लेकिन बीता महीना एक्टिवा के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा और इस दौरान स्कूटर की बिक्री बुरी तरह लड़खड़ा गई. दिसंबर में इसकी बिक्री में पूरे 16% की गिरावट देखी गई है.
वहीं हाल ही में लॉन्च किए गए TVS Jupiter के नए अवतार ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है. इस स्कूटर की बिक्री में पूरे 49% की ग्रोथ देखने को मिली है.
होंडा ने बीते दिसंबर में अपने Activa स्कूटर के कुल 1,20,981 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 1,44,335 यूनिट के मुकाबले 16% कम है.
दूसरी ओर दिसंबर में Jupiter के कुल 88,668 यूनिट्स की बिक्री की गई है. जो पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 59,538 यूनिटस् के मुकाबले तकरीबन 49% ज्यादा है.
वहीं Suzuki Access देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर बना है. दिसंबर में इसके कुल 52,180 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 53,898 यूनिट के मुकाबले 3% कम है.
स्कूटरों की बात करें तो होंडा ने बीते कल एक्टिवा को अपडेट कर नए अवतार में लॉन्च किया है. इसमें कुछ 4 इंच के TFT डिस्पले सहित कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं.
वहीं TVS Jupiter को हाल ही में बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया गया है. इसमें 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.