Activa ही नहीं बल्कि धड़ल्ले से बिक रहे हैं ये सस्ते स्कूटर! कीमत 70 हजार

23 October 2023

Credit: Freepik

ऑफिस जाना हो या फिर शहर के भारी ट्रैफिक के बीच शॉपिंग के लिए, हर मामले में स्कूटर को सबसे बेहतर साधन माना जाता है. ईजी ड्राइविंग, लो मेंटनेंस और कम्फर्ट के चलते लोग स्कूटर को ज्यादा पसंद करते हैं.

Credit: freepik

आज के समय में मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए स्कूटर पहली जरूरत बन चुका है. यूं तो स्कूटर सेग्मेंट में Honda Activa सबसे बड़ा नाम है, लेकिन कुछ और भी मॉडल हैं जिन्हें लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं.

होंडा एक्टिवा की कीमत उंची है, ऐसे में आप कुछ अन्य स्कूटर ऑप्शन पर भी नज़र डाल सकते हैं. जो कि पावर, परफॉर्मेंस के मामले में एक्टिवा जैसी ही हैं और बीते सितंबर महीने में लोगों ने इन्हें जमकर खरीदा है.

होंडा एक्टिवा वाले ही इंजन से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग 70,211 रुपये है. कंपनी ने बीते सितंबर महीने में इसके कुल 23,979 यूनिट्स की बिक्री की है. बिक्री के मामले में ये पांचवे स्थान पर रही है. 

5- Honda Dio

Honda Dio में कंपनी ने 109.51 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 7.85 PS की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कुल 3 वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, डिलक्स और एच-स्मार्ट वेरिएंट में आने वाली इस स्कूटर का वजन 103 किग्रा है.

5- Honda Dio

टीवीएस मोटर्स की स्पोर्टी लुक वाली स्कूटर एन-टॉर्क भी लोगों को खूब पसंद आ रही है, सितंबर महीने में कुल 32,103 यूनिट्स की बिक्री के साथ ये चौथे पायदान पर रही है. इसकी शुरुआती कीमत 85,616 रुपये है. 

4- TVS Ntorq

TVS Ntorq में कंपनी ने 124.8 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 110 किग्रा वाली ये स्कूटर कुल 6 वेरिएंट्स में आती है. 

4- TVS Ntorq

सुजुकी ने अपनी किफायती स्कूटर एक्सेस के कुल 57,041 यूनिट्स की बिक्री की है और ये तीसरे पायदान पर रही है. इसकी कीमत 80,335 रुपये से शुरू होती है. 

3- Suzuki Access

Suzuki Access में कंपनी ने 124 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये स्कूटर कुल 4 वेरिएंट्स में आती है और इसका वजन 103 किग्रा है. 

3- Suzuki Access

होंडा एक्टिवा को सही मायनो में सबसे बड़ी टक्कर ज्यूपिटर ही देती है. सितंबर महीने में कंपनी ने इसके कुल 83,130 यूनिट्स की बिक्री की है. इसकी कीमत 73,340 रुपये से शुरू होती है. 

2- TVS Jupiter

TVS Jupiter में कंपनी ने 109.7 cc की क्षमता का इंजन दिया है जो कि 7.88 PS की पावर और 8.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 109 किग्रा वाला ये स्कूटर 125 सीसी वेरिएंट में भी आता है. 

2- TVS Jupiter

होंडा एक्टिवा देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है, सितंबर में कंपनी ने इसके कुल 2,35,056 यूनिट्स की बिक्री की है. ये स्कूटर स्पेशल एडिशन के साथ 125 सीसी वेरिएंट में भी आती है. 

1- Honda Activa

Honda Activa 6G की शुरुआती कीमत 76,324 रुपये है. कंपनी ने इसमें 109.51 cc का इंजन दिया है जो कि 7.84 PS की पावर और 8.90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका वजन 105 किग्रा है.

1- Honda Activa