6 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद घरेलू बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार Honda Amaze के थर्ड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है.
नई होंडा अमेज में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये तय की गई है.
इस कार को कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है. जो 90 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी ने इस कार को कुल तीन वेरिएंट V, VX और ZX में पेश किया है. तो आइये जानें इसके बेस वेरिएंट में कौन से फीचर्स मिलते हैं.
एंट्री लेवल मॉडल के एक्सटीरियर में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और डीआरएल, LED टेललाइट्स, नई ग्रिल, व्हील कवर के साथ 14 इंच के स्टील व्हील, शार्क-फिन एंटीना और बॉडी-कलर ORVM मिलता है.
इसके केबिन में 8 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 4 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम मिलता है.
इसके अलावा ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम, फ्रंट और रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है.
केबिन में हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर आर्मरेस्ट और पैडल शिफ्टर्स (केवल CVT) भी दिए गए हैं.
सेफ्टी के तौर पर इस वेरिएंट में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी का दावा है कि नई होंडा अमेज का मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
नई अमेज पहले से चौड़ी है. इसमें टॉप क्लॉस 416 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है जो कि इस सेग्मेंट में किसी भी दूसरी कार में नहीं दिया गया है.