तकरीबन 10 साल पहले होंडा कार्स इंडिया ने यहां के बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Honda Amaze को लॉन्च किया था.
बाजार में आने के बाद ही इस कार को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. ये वो समय था जब कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा था.
कम समय में ही होंडा अमेज ने ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली और कंपनी ने इसके 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर ली.
कम कीमत, बेहतर माइलेज, ज्यादा स्पेस के चलते ये लोगों को खूब पसंद आ रही है. अब तक इस कार के 5.3 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई.
होंडा कार्स इंडिया ने अमेज के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को साल 2013 में पहली बार लॉन्च किया था.
शुरुआत में ये कार 1.2 लीटर I-VTEC पेट्रोल और 1.5 लीटर I-DTEC डीज़ल इंजन के साथ आती थी.
2018 में कंपनी ने Honda Amaze के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारा. अमेज की खूबियां जानने के लिए नीचे क्लिक करें.