Dzire को टक्कर! जमकर बुक हो रहा है Amaze ये फीचर पैक्ड वेरिएंट

12 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

इस समय भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान सेडान सेग्मेंट में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बीते दिनों नई डिजायर और होंडा अमेज के लेटेस्ट जेनरेशन को लॉन्च किया गया है.

एक तरफ डिजायर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी वेरिएंट में आ रही है. दूसरी ओर अमेज को भी डीलरशिप लेवल पर CNG किट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.

Honda Amaze को कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये सेडान कार 18 से 19 किमी/लीटर का माइलेज देगी.

कुल तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स और जेडएक्स में आने वाली इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. लेकिन इसका एक वेरिएंट सबसे ज्यादा डिमांड में है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा अमेज के 'ZX' को सबसे ज्यादा बुकिंग मिल रही है. तकरीबन 60% लोगों ने इस वेरिएंट को बुक किया है.

Amaze ZX वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहे हैं.

इस वेरिएंट में कैमरा बेस्ड एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 15 इंच का डुअल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए रियर AC वेंट, वायरलेस चार्जिंग, लेन-वॉच कैमरा और ऑटो हेडलैंप-वाइपर की सुविधा मिल रही है.

डिजायर से मुकाबला करने के लिए होंडा ने अपनी अमेज को डीलरशिप लेवल पर RTO अप्रूव्ड सीएनजी किट लगवाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए अलग से तकरीबन 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे.