Honda का बड़ा दांव! 37 हजार कम कीमत में लॉन्च की 300cc की ये बाइक

17 October 2023

Credit: Official

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करते हुए नई Honda CB300R को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक को नए इंजन के साथ अपडेट किया है. 

Honda CB300R

होंडा ने इस नई बाइक को न केवल अपडेट किया है बल्कि इसकी कीमत में भी भारी कटौती की है, नई Honda CB300R की शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये तय की गई है.

Honda CB300R की कीमत पहले से तकरीबन 37,000 रुपये तक कम हो गई है. इसके साथ ही ये बाइक बाजार में पहले से मौजूद ट्रायंप स्पीड और टीवीएस अपाचे आरटीआर को टक्कर दे रही है. 

होंडा ने इस बाइक में नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत डेवलप किए गए 286 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है. जो कि 31hp की पावर और 27.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, और इसका कुल वजन 146 किलोग्राम है. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में कुछ ख़ास फीचर्स को भी शामिल किया है. 

Honda CB300R में इमरजेंसी ब्रेक लाइट सिस्टम दिया है, किसी भी आपात स्थिति में तेजी से ब्रेक अप्लाई करने के दौरान टर्न सिग्नल्स फ्लैश करते हैं. सेफ्टी के लिहाज से ये फीचर काफी बेहतर है. 

इस बाइक में 41मिमी फ्रंट अप-साइड-डाउन फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसमें बतौर स्टैंडर्ड डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है. 

इस बाइक में असिस्ट स्लीपर क्लच भी दिया गया है, जो आसानी से गियर बदलने में तो मदद करते ही हैं साथ ही डीएक्जेलरेशन के दौरान गियर बदलने पर पीछे के पहियों को लॉक होने से बचाता है.