होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बड़े जोर-शोर से 300सीसी सेग्मेंट में अपनी मशहूर बाइक CB300R को लॉन्च किया था.
Pic Credit: urf7i/instagramअब इस बाइक में आग लगने का खतरा मंडरा रहा है. कंपनी ने बयान जारी कर इसके 2022 मॉडल के कुछ यूनिट्स को रिकॉल किया है.
इस रिकॉल से प्रभावित यूनिट्स के क्रैंककेस में कुछ खामी देखने को मिली है. संभव है कि मैन्युफैक्चरिंग के दौरान ये क्रैंककेस कवर ठीक ढंग से न लगे हों.
यह गर्मी के कारण सीलिंग प्लग को ढीला कर सकता है. यदि सीलिंग प्लग निकल जाता है, तो इंजन का तेल बाहर निकल सकता है और गर्म हिस्सों में आग लग सकती है.
यदि आप भी Honda CB300R के मालिक हैं तो, कॉल, ईमेल या एसएमएस के माध्यम से, कंपनी CB300R के ग्राहकों से संपर्क करेगी.
इसके बाद, अपने निकटतम बिगविंग डीलरशिप पर जाना होगा और अपनी मोटरसाइकिल की जांच करानी होगी.
ग्राहक बिगविंग की आधिकारिक वेबसाइट पर वाहन पहचान संख्या (वीआईएन) दर्ज कर इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि उनकी बाइक रिकॉल का हिस्सा है या नहीं.
रिकॉल के दायरे में आपकी बाइक है कि नहीं, विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.