स्मार्ट फीचर्स... रेट्रो लुक! Royal Enfield को टक्कर देगी Honda की 'क्लॉसिक' बाइक

18 November 2023

BY: Ashwani Kumar

लंबे समय से कई अलग-अलग टीजर से सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाले Honda ने इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक Honda CB350 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.

नई Honda CB350 को ख़ास तौर पर रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. कंपनी ने इस बाइक को सेग्मेंट के लिहाज से बेहद ही किफायती कीमत में लॉन्च किया है.

Honda CB350 कुल दो वेरिएंट्स में आती है इसके बेस डिलक्स मॉडल की कीमत 1,99,900 रुपये और डिलक्स प्रो मॉडल की कीमत 2,17,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

ऑल-न्यू सीबी350 को कंपनी ने सेग्मेंट के हिसाब से रेट्रो-मॉर्डन लुक दिया है. समें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टाइलिश ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम, राउंड-शेप एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं. 

 इस बाइक को कुल 5 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन कलर शामिल है. 

Honda CB 350 में कंपनी ने 348.36 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है, जो 5500 RPM पर 20.8 bhp की अधिकतम पावर और 3000 RPM पर 29.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसमें ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), डुअल-चैनल ABS, 18-इंच व्हील्स सहित कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

इसके अलावा LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डबल लेयर एग्जॉस्ट इत्यादि इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं.