स्टाइलिश लुक... स्मार्ट फीचर्स! लॉन्च हुई नई Honda City Apex, कीमत है इतनी 

1 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

होंडा कार्स इंडिया ने अपने मशहूर सेडान कार Honda City का नया एपेक्स एडिशन (Apex Edition) लॉन्च किया है. 

मूलरूप से ये एक किट है जो फिफ्थ जेनरेशन होंडा सिटी के साथ दिया जाएगा. इसके लिए ग्राहकों को अलग से 25,000 रुपये चुकाना होगा.

City Apex Edition की शुरुआती कीमत 13.30 लाख रुपये तय की है. जो स्टैंडर्ड होंडा सिटी के 'V' वेरिएंट के 13.05 लाख के मुकाबले 25,000 रुपये ज्यादा है. 

एपेक्स एडिशन किट होंडा सिटी के चारों वेरिएंट्स के लिए उपलब्ध है. इस एडिशन में कंपनी ने कुछ विजुअल अपग्रेड दिए हैं जो इसकी खूबसूरती को और बेहतर बनाते हैं.

एपेक्स एडिशन की मुख्य विशेषताओं में बेज इंटीरियर, कंसोल और इंस्ट्रूमेंट पैनल पर लेदरेट फिनिश, डोर पैडिंग पर लेदर फिनिश शामिल है.

इसके अलावा 7 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग, थीम वाले सीट कुशन और कवर और सेडान के बाहरी हिस्से पर कई जगहों पर एपेक्स एडिशन बैजिंग दी गई है.

होंडा सिटी में कंपनी ने 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 121hp की पावर जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्टेप CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

मिड-स्पेक सिटी V ट्रिम की कीमत 12.70 लाख रुपये है, जबकि CVT की कीमत 13.95 लाख रुपये है. इसी तरह, VX मैनुअल और CVT वेरिएंट की कीमत क्रमशः 13.82 लाख रुपये और 15.07 लाख रुपये है.

एपेक्स एडिशन किट लेने के लिए ग्राहकों को अलग से 25,000 रुपये का भुगतान करना होगा. ख़ास बात ये है कि ये नया एपेक्स एडिशन लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए ही बेचा जाएगा.