बोल्ड लुक... एडवांस फीचर्स! ब्लैक थीम के साथ Honda ने लॉन्च की ये धांसू SUV

10 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Honda Elevate के नए ब्लैक एडिशन को लॉन्च किया है.

इस ब्लैक एडिशन की शुरुआती कीमत 15.51 लाख रुपये और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन की शुरुआती कीमत 16.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Elevate का ये नया ब्लैक एडिशन पिछले साल पेश किए गए एपेक्स एडिशन के साथ ही बेचा जाएगा. इसे मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है.

इस नए ब्लैक एडिशन में क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट शेड दिया गया है. बॉडी से लेकर कार का अलॉय तक पूरी तरह ब्लैक कलर से सजाया गया है.

ब्लैक एडिशन के बेस मॉडल में लोअर पार्ट, दरवाजों और अपर ग्रिल के अलावा रूफ रेल पर सिल्वर फीनिश भी देखने को मिलता है. वहीं सिग्नेचर एडिशन में सिल्वर एलिमेंट थोड़ा ज्यादा है.

इसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है. इसके अलावा 10.25 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7.0 इंच का टीएफटी डिस्प्ले और सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है.

इसके अलावा लैदर सीट, सिंगल पैन सनरूफ, कैमरा बेस्ड ADAS और ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसे मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

बाजार में इसका मुकाबला एमजी एस्टर ब्लैकस्टार्म, मारुति ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन और हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन जैसी कारों से है.