HONDA की इस एसयूवी ने मचाई धूम! बिक गईं 1 लाख कारें

26 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए होंडा कार्स इंडिया ने साल 2023 में भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Elevate को लॉन्च किया था. 

कंपनी भारत में बनी एसयूवी को दूसरे देशों में भी निर्यात करती है. जिसमें भूटान, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और जापान शामिल हैं.

होंडा ने ऐलान किया है कि, Honda Elevate के अब तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. 

होंडा ने घरेलू बाजार में इस एसयूवी के 53,326 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि 47,653 यूनिट्स को दूसरे देशों में निर्यात किया है.

इंडियन मार्केट में ये एसयूवी कुल चार वेरिएंट में बेची जाती है जिसमें एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स शामिल हैं. इसकी कीमत 11.69 लाख से लेकर 16.73 लाख रुपये के बीच है.

इसके अलावा कंपनी ने इसके कुछ स्पेशल एडिशन मॉडलों को भी पेश किया है. जिसें एपेक्स एडिशन, ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन शामिल हैं.

इन वेरिएंट्स में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाते हैं.

वहीं सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टें सिस्टम (ADAS), हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं.

कंपनी का कहना है कि इंडियन मार्केट में 53% बिक्री टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट की हुई है. जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है.

साथ ही, 79 प्रतिशत ग्राहकों ने V, VX और ZX ट्रिम्स के साथ उपलब्ध CVT ऑटोमैटिक वैरिएंट को प्राथमिकता दी है.

Honda Elevate को कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है. ये इंजन 119 hp की पावर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

कंपनी का दावा है कि, इसका मैनुअल वेरिएंट 15.31 किमी/लीटर और सीवीटी वेरिएंट 16.92 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.

भारतीय बाजार में ये एसयूवी हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टॉस और स्कोडा कुशाक जैसे मॉडलों से मुकाबला करती है.