CRETA को टक्कर देने आ रही है ये धांसू SUV!

4 सितंबर को होगी लॉन्च

BY: Aaj Tak Auto

मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में जल्द ही एक और SUV दस्तक देने जा रही है, जो कि बाजार में Hyundai Creta और Grand Vitara जैसे मॉडलों को टक्कर देगी.

जापानी कार निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में अपने नए एसयूवी Elevate से पर्दा उठाया था, कंपनी ने इस एसयूवीसे जुड़ी तमाम जानकारियों को साझा किया था बस कीमतों का ऐलान होना बाकी था. 

अब ख़बर आ रही है कि, इस एसयूवी को आगामी 4 सितंबर को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा और उसी वक्त इसकी कीमतों का भी ऐलान होगा. 

Honda Elevate लॉन्च से पहले देश के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो चुकी है. ये 5-सीटर SUV इस साल की बहुप्रतीक्षित कार लॉन्च में से एक है.

कंपनी राजस्थान के तापुकारा कारखाने में इस SUV का प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है. इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा जा रहा है.

इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 121Hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.

इसके अलावा ये इंजन 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है. ये वही इंजन है जो कि आपको होंडा सिटी सेडान कार में मिलता है.

होंडा ने इस एसयूवी के माइलेज की घोषणा करते हुए बताया है कि, इसका मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट 15.31 किलोमीटर प्रतिलीटर और CVT वेरिएंट 16.92 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.

इस एसयूवी में कंपनी ने 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, इस लिहाज से फुल टैंक में मैनुअल वेरिएंट 612 किमी तक की दूरी तय कर सकता है, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट 679 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा.

इसके एंट्री-लेवल यानी कि बेस मॉडल में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16-इंच स्टील व्हील और डुअल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं.

वहीं टॉप मॉडल में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर, 8 स्पीकर, लेदरेट ब्राउन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड मिलता है.

माना जा रहा है कि, कंपनी इसे 10.50 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसे मॉडलों से है.