By: AajTak Auto
बाजार में लगातार नए ब्रांड्स एंट्री कर रहे हैं, लेकिन होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा था.
आखिरकार, Honda ने ग्लोबल मार्केट में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda M1 से पर्दा उठा दिया है.
ये स्कूटर उसी प्लान का हिस्सा है, जिसमें कंपनी ने कहा था कि, वो आगामी 2025 तक 10 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को पेश करेगी.
Honda EM1 को कंपनी यंग बायर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है और इसमें 'EM' का अर्थ इलेक्ट्रिक मोपेड से है.
इसे डेली कम्युट के लिए एक बेहतर साधन के तौर पर डेवलप किया गया है. इसमें कंपनी ने होंडा मोबाइल पावर पैक यानी स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है.
दावा किया जा रहा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज में तकरीबन 41.3 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी और इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर को 0.58kW की क्षमता का पावर आउटपुट और 1.7kW का टॉर्क जेनरेट करता है.
ECON मोड में, आउटपुट 0.86kW पर सेट किया गया है. कंपनी का दावा है कि, EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किग्रा वजन के साथ 10 डिग्री के एंगल से चढ़ सकता है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रमेंट डिस्प्ले, सीट के नीचे अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, यूएसबी (USB) सॉकेट दिया है
ये ई-स्कूटर 1,860mm लंबा है और इसकी सीट की ऊंचाई 740mm है. ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है और बैटरी सहित इसका वजन सिर्फ 95 किलोग्राम है.
इसकी बैटरी को आप निकाल कर आसानी से घर में भी चार्ज कर सकते हैं.
इसके फ्रंट में 31 मिमी टेलीस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ डबल ट्यूब डैम्पर्स से लैस ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है.