6 March 2023 By: Aajtak.in

बुलेट से भी पावरफुल स्कूटर! आ रही Honda Forza 350

Heading 3

Honda Forza 350

होंडा ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी नई मैक्सी स्कूटर Forza 350 का डिज़ाइन पेटेंट करवाया है. 

हालांकि ग्लोबल मार्केट में ये स्कूटर पहले से ही मौजूद है और इससे पहले भी कई बार गाहे-बगाहें इस स्कूटर को इंडिया में लॉन्च करने का जिक्र होता रहा है. 

एक मैक्सी स्कूटर के तौर पर Honda Forza 350 काफी मशहूर है और इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की खबरें आती रही हैं. 

ऑटोकार की एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा ने अब इस स्कूटर के डिज़ाइन का पेटेंट इंडिया में करवाया है. 

जहां तक इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च किए जाने का सवाल है तो कंपनी ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. 

ग्लोबल मॉडल में कंपनी ने 330cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 21.5 kW (तकरीबन 28.8Hp) की पावर और 31.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इंडियन मार्केट में मौजूदा रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 का इंजन 20.21Hp की पावर जेनरेट करता है. होंडा की इस गाड़ी की बाकी डिटेल्स विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए. 

Click Here