चलते-चलते बंद हो सकती हैं Honda की ये बाइक्स! कंपनी ने वापस मंगाई

5 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

होंडा ने हाल ही में अपनी मशहूर बाइक रेंज H'ness CB350 और CB350RS को बाजार में लॉन्च किया था. 350 सेग्मेंट में ये दोनों बाइक्स मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती हैं. 

लेकिन अब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इन दोनों बाइक्स में कुछ तकनीकी खामी के चलते इन्हें वापस मंगवाया है. कंपनी का कहना है कि, ये एक वोलेंट्री रिकॉल (Recall) यानी कि स्वैच्छिक रिकॉल है.

 दोनों बाइक्स के रियर स्टॉप लाइट (पीछे की टेल-लाइट) स्विचर और बैंक एंगल सेंसर में कुछ खामियां सामने आई हैं, जिनके कारण कंपनी ने इन्हें वापस मंगवाया है. 

H'ness CB350 और CB350RS के वो मॉडल जिनका निर्माण अक्टूबर 2020 और जनवरी 2023 के बीच किया गया था, उनके रियर स्टॉप लाइट में तकनीकी खराबी आई है. 

वहीं बैंक एंगल सेंसर के लिए उन मोटरसाइकिलों को वापस मंगवाया गया है जिनका निर्माण अक्टूबर 2020 से लेकर दिसंबर 2021 तक हुआ है.

कंपनी इन गाड़ियों की चेकिंग करेगी और जरूरत पड़ने पर पार्ट्स बदले जाएंगे. इसके लिए वाहन मालिकों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

होंडा ने जांच में पाया कि रियर स्टॉप लाइट स्विच के रबर कंपोनेंट्स में दरार यानी कि उनके क्रैक होने की संभावना है. इससे स्विच के अंदर पानी घुस सकता है जिसके बाद जंग लगने के चलते लाइट खराब हो सकती है. 

वहीं सेंसर हाउसिंग की अनुचित मोल्डिंग प्रक्रिया के कारण, सेंसर बॉडी सीलिंग में एक गैप हो सकता है जिससे बैंक एंगल सेंसर के अंदर पानी प्रवेश कर सकता है. इससे सेंसर में खराबी के चलते बाइक बंद हो सकती है.

बता दें कि, होंडा अपने बिगविंग डीलरशिप पर प्रभावित होंडा H'ness CB350 और होंडा CB350RS मोटरसाइकिलों के रियर स्टॉप लाइट स्विच और बैंक एंगल सेंसर को बदलेगी.

होंडा द्वारा इस महीने (दिसंबर) के दूसरे सप्ताह से रिप्लेसमेंट ड्राइव चलाया जाएगा. कंपनी ने कहा, इससे वाहन की वारंटी स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा और ये रिप्लेसमेंट पूरी तरह से नि:शुल्क किया जाएगा.

होंडा बिगविंग डीलरशिप की मदद से ग्राहकों को उनके वाहन के जांच के लिए कॉल, ई-मेल और SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा. 

कंपनी ने कहा, "ग्राहक होंडा बिगविंग वेबसाइट पर अपना यूनिट व्हीकल आइडेंटिटी नंबर (VIN) दर्ज करके यह भी जांच सकते हैं कि उनका वाहन इस रिकॉल के अंतर्गत आता है या नहीं."

Honda का कहना है कि, इस रिकॉल से प्रभावित बाइक्स की मरम्मत में ज्यादा से ज्यादा 1 घंटा का समय लगेगा, हालांकि भीड़ वाली स्थिति से बचने के लिए कंपनी ने पहले से अप्वाइंटमेंट लेने की सलाह दी है.

बता दें कि, H'ness CB350 इस समय इंडियन मार्केट में 2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है, जबकि CB350 RS की कीमत 2.05 लाख रुपये से शुरू होती है.