BY: Aaj Tak Auto
Honda ने एक बेहद ही अनोखा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. देखने में ये किसी छोटे से सूटकेस जैसा है और आप इसे आसानी से फोल्ड कर के कैरी भी कर सकते हैं.
होंडा के इस क्यूट स्कूटर को मोटोकॉम्पैक्टो नाम दिया गया है. इसमें कंपनी ने 490-वाट का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है जो कि 16Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें 6.8Ah की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है और इस स्कूटर की टॉप स्पीड 24 किमी/घंटा है, जो कि एक लो-स्पीड स्कूटर के बराबर है.
होंडा का दावा है कि, सिंगल चार्ज में ये स्कूटर तकरीबन 19 से 20 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है और इसकी बैटरी को चार्ज होने में 3.5 घंटा का समय लगता है.
इस स्कूटर में आगे और पीछे की तरफ लाइटिंग दी गई है साथ ही साइड स्टैंड भी मिलता है जिसकी मदद से आप इसे कहीं पार्क भी कर सकते हैं.
स्कूटर की बैटरी को चार्ज करने के लिए आप इसे घरेलू 15 एम्पीयर के सॉकेट से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ एक ऑनबोर्ड चार्जर भी दिया जा रहा है.
महज 19 किलोग्राम के इस अनोखे इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप आसानी से फोल्ड कर के अपनी कार के बूट (डिग्गी) में भी रख सकते हैं.
कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर तकरीबन 120 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है, और महज 7 सेकंड में ही 0 से 24 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.
बॉक्सी डिजाइन के साथ इस स्कूटर में दो छोटे व्हील, सिंगल पीस सीट, साइड स्टैंड और एक हैंडलबार दिया गया है. इस स्कूटर की कीमत महज 995 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) तय की गई है.