7 August 2024
BY: AaJ Tak Auto
इंडियन मार्केट में टू-व्हीलर ब्रांड्स में हीरो मोटोकॉर्प और होंडा सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. बाजार में इन दोनों ब्रांड्स की प्रतिद्वंदिता भी साफ तौर पर देखने को मिलती है.
हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग मॉडल स्प्लेंडर है तो होंडा अपने एक्टिवा से रफ्तार पकड़ती है. लंबे समय से नंबर वन की पोजिशन पर काबिज हीरो मोटोकॉर्प को अब बड़ा झटका लगा है.
जी हां, बीते जुलाई में बिक्री के मामले में जापानी कंपनी होंडा ने हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ते हुए घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री की है.
ऐसा तीसरी बार हुआ है जब होंडा ने हीरो को ओवरटेक किया है. बता दें कि वाहनों की बिक्री के लिहाज से हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी है.
Honda ने जुलाई में भारतीय बाजार में कुल 4,39,118 यूनिट्स स्कूटर और बाइक्स की बिक्री की है. वहीं 43,982 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. कुल मिलाकर 4,83,100 वाहन बेचे गए हैं.
दूसरी ओर Hero MotoCorp ने जुलाई में घरेलू बाजार में 3,47,535 यूनिट्स बेचे हैं और 22,739 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. हीरो ने कुल 3,70,274 यूनिट्स वाहन बेचे हैं.
खराब बिक्री को लेकर हीरो का कहना है कि सप्लाई-चेन और लॉजिस्टिक से जुड़ी परेशानियों ने जुलाई में वाहनों के डिस्पैच को प्रभावित किया है.
बता दें कि, हीरो और होंडा की बेस्ट सेलिंग मॉडलों में स्प्लेंडर और एक्टिवा शामिल हैं. दोनों कंपनियां इन मॉडलों के तकरीबन 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स प्रतिमाह बेचती हैं.